Stock Market : महंगाई की चिंता में सेंसेक्स 1046 अंक टूटा, निफ़्टी आल टाईम लो पर!

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

789

दुनियाभर के बाज़ारों में गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार में भी बढ़ती महंगाई की चिंता में जोरदार बिकवाली का दौर चल रहा है। जिससे सेंसेक्स और निफ़्टी में भारी गिरावट रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन कुछ देर बाद बाजार ने बढ़त गंवा दी। दोपहर तक बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ।
सेंसेक्स ने आज 53143 का हाई टच किया था। जबकि, निफ्टी एक साल के फ्रेश लो पर बंद हुआ। निफ्टी ने आज 15863 का हाई टच किया था। यूएस फेड ने इनफ्लेशन कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में 0.75 फीसदी बढ़ोतरी की है। वहीं संकेत दिए हैं कि जुलाई में दरें फिर 0.75 फीसदी बढ़ सकती हैं। फ़ेड की 1994 के बाद यह दरों में सर्वाधिक बढ़ोतरी है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.372 फीसदी पर है। फिलहाल सेंसेक्स में 1.46 अंकों की गिरावट रही है और यह 51496 के लेवल पर बंद हुआ है। निफ्टी में 332 अंकों की कमजोरी रही है और यह 15361 के लेवल पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में तेज बिकवाली रही है।निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं। आटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं।हैवीवेट शेयरों में तेज बिकवाली है।सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TECHM, INDUSINDBK, BHARTIARTL, BAJFINANCE, KOTAKBANK और NTPC शामिल हैं।

Brent Crude में तेज़ी
ब्रेंट क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल पर है तो अमेरिकी क्रूड भी 117 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है।यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.372 फीसदी के लेवल पर है।