कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट
शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदी से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 777 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 17200 के पार निकल गया।कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 777 अंक बढ़कर 57,356.61 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 247 अंक की तेज़ी के साथ 17201 के स्तर पर दर्ज हुआ है।
आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स एक फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं। ऑटो इंडेक्स में 2.5 फीसदी के करीब तेजी रही है।
एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी और 4 फीसदी के करीब मजबूत होकर बंद हुए। आईटी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ है। मेटल और फार्मा इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए।
हैवीवेट शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। सकारात्मक विदेशी संकेतों के कारण बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ खुला तथा पूरे सत्र के में तेजी बनी रही।
निफ्टी ने कल की हानि की भरपाई की एवं 17209.80 के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। डेरिवेटिव में 17500 की स्ट्राइक पर एवं उसके बाद 17200 के कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट था और निफ्टी में 17000 की स्ट्राइक पर और उसके बाद 17100 की स्ट्राइक पर सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट था।
निफ्टी में एक प्रतिशत की तेजी रही जबकि बैंक निफ्टी 0.89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36404.80 पर बंद हुआ।
चॉइस ब्रोकिंग के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया के अनुसार सभी सेक्टोरियल सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।निफ्टी ऑटो, पीएसयू बैंक, कम्पनसेशन में 2 प्रतिशत की वृद्धि रही। अन्य में भी 1 प्रतिशत का उछाल रहा।
आज अडानी पोर्ट, हीरो मोटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक बढ़त रही। प्रमुख गिरावट ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को में रही। वोलाटीलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 10 प्रतिशत नीचे होकर 19.13 पर बंद हुआ।
तकनीकी तौर पर निफ्टी ने लोअर बोलिंगर बांड फार्मेशन और इचीमोकु क्लाउड पर सपोर्ट लिया और इनके ऊपर रहने में सफल रहा जो लघु अवधि में तेजी का संकेत देता है।
साथ ही इंडेक्स 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ जो आने वाले दिनों में तेजी का संकेत देता है।
वीकली चार्ट पर निफ्टी ने दोजी कैंडल स्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन मे बाजार के ट्रेंड को लेकर अनिश्चितता दर्शाता है। डेली पैमाने पर स्टॉकस्टिक इंडिकेटर पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ ओवेरसोल्ड जोन के आसपास है।
वर्तमान में निफ्टी का सपोर्ट 17000 पर है, रेजिस्टेंस 17415 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35900 पर है रेजिस्टेंस 37000 पर है।
ग्लोबल इकॉनॉमिक ऑउटलुक कमज़ोर
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है।वहीं चीन में कोरोना वायरस के फिर विस्फोट होने के चलते ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक कमजोर हुआ है।
जियोपॉलिटिकल टेंशन से भी बाजारों में अनिश्चितता है। इंट्रस्टेड रेट हाइक साइकिल के चलते भी निवेशक सतर्क हैं।