Stock Market : सेंसेक्स और निफ़्टी में मामूली गिरावट

1040

कारपोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

वैश्विक बाज़ारों के मिले जुले रूख के बीच गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं।

हालांकि, कारोबार के अंत में बाजार अपनी गिरावट कम करने में कामयाब रहा है। सेंसेक्स करीब 90 अंक टूटकर बंद हुआ। यह इंट्राडे में 57,138.51 के लेवल तक कमजोर हुआ। वहीं निफ्टी 17250 के नीचे बंद हुआ है।

यह इंट्राडे में 17.91 के स्तर तक कमजोर रहा। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है।

BSE सेंसेक्स 89 अंक टूटकर 57,596 के स्तर पर बंद हुआ तो NSE का निफ्टी 23 अंकों की कमजोरी के साथ 17223 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली , जबकि मीडिया इंडेक्स 6 फीसदी मजबूत हुआ है।आटो इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है।

वहीं फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में तो 12 लाल निशान में बंद हुए हैं।

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को US मार्केट में बड़ी गिरावट रही , वहीं आज एशियाई बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है।

क्रूड की कीमतें बढ़ने से महंगाई और बढ़ने का डर बढ़ गया है। 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.41 फीसदी के करीब है जो मई 2019 के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं रूस और यूक्रेन संकट के चलते भी अनिश्चितता बनी हुई है।

Bren Crude क़ीमतें बढ़ीं

क्रूड की कीमतें बुधवार को फिर 120 डॉलर के पार चली गई थीं। WTI क्रूड भी 115 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इससे महंगाई और बढ़ने का डर बढ़ गया है।