Stock Market : सेंसेक्स और निफ़्टी में मामूली गिरावट

1036
Stock Market

 

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

बिकवाली दबाव के चलते घरेलू शेयर बाज़ार में आज गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स घाटे में बंद हुए।हालांकि, बाजार अपनी गिरावट कम करने में कामयाब रहा है। सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट रही है। जबकि, निफ्टी 17050 के पार बंद हुआ।फिलहाल सेंसेक्स में 85 अंकों की गिरावट रही है और यह 56,975.99 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 33 अंक टूटकर 17090 के स्तर पर बंद हुआ।   आज आटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.26 फीसदी और 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं। फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। अन्य इंडेक्स में भी बढ़त रही है। हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली रही है। सेंसेक्स 30 के 19 शेयर कमजोर बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में WIPRO,TITAN, INFY, MARUTI, ASIANPAINT और SBIN शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, NTPC और TATASTEEL शामिल हैं।

Maruti Suzuki का मुनाफ़ा बढ़ा 

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki India का कंसोलिडेटेड मुनाफा वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में 51.14 फीसदी बढ़कर 1875.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 0.1 फीसदी घट गई।घरेलू बिक्री 8 फीसदी कम रही। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 60 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।कंपनी की आय मार्च तिमाही में 26,749.2 करोड़ रुपये रही।पिछली तिमाही कंपनी ने 68,454 गाड़ियां निर्यात की जो अब तक किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है।

Brent Crude में हल्की नरमी

ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 106 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड 104 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी आई है और यह 2.938 के लेवल पर आ गया है।