Stock Market : पाँच दिन से जारी तेजी थमी, Sensex and nifty लुढ़के नए निचले स्तर पर आ गया Paytm का शेयर

896
Stock Market

Stock Market : पाँच दिन से जारी तेजी थमी, Sensex and nifty लुढ़के

नए निचले स्तर पर आ गया Paytm का शेयर

(कॉरपोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट)
शेयर बाजार में आज मंगलवार को 5 दिन से जारी तेजी पर लगाम लगती नजर आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक से पहले बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में ऑटो को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरा। IT और तेल-गैस पर भी दबाव देखने को मिला।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में बिकवाली हावी रही जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.17 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 55,776.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 208.30 अंक यानी 1.23 फीसदी टूटकर 16,663.00 के स्तर पर बंद हुआ।
मेटल स्टॉक में सबसे ज़्यादा बिकवाली
कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट मेटल शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी पर इंडेक्स 4 फीसदी टूट गया है। JINDALSTEL और TATASTEEL में 5 फीसदी के करीब गिरावट रही। VEDL और SAIL में 4 फीसदी से ज्यादा कमजोरी नजर आई।
नए निचले स्तर पर Paytm का शेयर
One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। आज 15 मार्च के कारोबार में भी कंपनी का शेयर करीब 12 फीसदी टूटकर 595 रुपये के भाव पर आ गया। यह शेयर के लिए नया ऑल टाइम लो है। इसके पहले सोमवार यानी 14 मार्च को भी इंट्राडे में शेयर 12 फीसदी टूट गया था। सोमवार को यह 675 रुपये पर बंद हुआ था।शेयर अपने इश्यू प्राइस से 72 फीसदी घट चुका है।