Stock Market : शेयर बाज़ार में तूफ़ानी तेज़ी, सेंसेक्स 1041 और 288 अंक चढ़ा

584

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

अमेरिकी फ़ेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के साथ निवेशकों को इस बात का भरोसा दिलाया गया कि अमेरिका में फ़िलहाल मंदी की संभावना नहीं है और जॉब मार्केट के संकेत सकारात्मक रूख दर्शा रहा है।

इसका भारतीय शेयर बाजार में अनुकूल असर दिखा और 28 जुलाई गुरूवार को जोरदार खरीदारी से बाज़ार में तूफ़ानी तेज़ी रही।

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई।सेंसेक्स करीब 1000 अंक से अधिक बढ़ा है तो निफ्टी ने भी 16900 के लेवल को पार किया है।

बाजार में आज बेहतर सेंटिमेंट देखने को मिला। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1.5 फीसदी से करीब 3 फीसदी तेजी देखने को मिली, मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीयदी की तेजी रही। आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं।

फिलहाल सेंसेक्स में 1041 अंकों की तेजी रही है और यह 56,858 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 288 अंक बढ़कर 16930 के लेवल पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है।

सेंसेक्स 30 के 25 शेयरों में तेजी रही है। आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, TATASTEEL, KOTAKBANK, INDUSINDBK, INFY और TECHM शामिल हैं।

रुपया 79.76 प्रति डॉलर पर

अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते गुरूवार को कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 चढ़कर 79.76 पर आ गया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.80 पर खुला.शुरुआती सौदों में रुपया 79.77 के स्तर तक गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

सोने की खपत 43 फीसदी बढ़ी

विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अप्रैल-जून तिमाही में सोने की खपत सालाना आधार पर 43 फीसदी बढ़ी है, हालांकि मुद्रास्फीति, रुपया-डॉलर दरें और नीति संबंधी कदमों समेत कई कारक होंगे जो आगे जाकर उपभोक्ताओं की धारणाओं को प्रभावित करेंगे।

डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि अप्रैल से जून के दौरान भारत में सोने की मांग 170.7 टन रही जो 2021 की समान अवधि की मांग 119.6 टन से 43 फीसदी अधिक है।