Stolen Bike on Pretext of Trial : ट्रायल के बहाने बाइक लेकर भागने वाला पकड़ाया!

दो बार पहले भी ऐसी वारदात की, जमानत पर छूटने पर फिर बाइक उड़ाई!

430

Stolen Bike on Pretext of Trial : ट्रायल के बहाने बाइक लेकर भागने वाला पकड़ाया!

Indore : आनलाईन एप के जरिए लोगों को झांसे में लेकर बाइक का ट्रायल लेने के बहाने फरार होने वाले बदमाश को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही में आरोपी घटना के कुछ ही घंटो में ही हाथ आ गया।
ये बदमाश ओएलएक्स के माध्यम से लोगों से संपर्क कर बाइक खरीदने की बात करता था और ट्रायल के बहाने बाइक लेकर हो जाता। पुलिस ने आरोपी से एक धारदार चाकू भी बरामद किया। बदमाश पहले भी दो बार ऐसे अपराध में पकड़ा जा चुका है। शहर में चोरी, नकबजनी, लूट डकैती एवं ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। इन निर्देशों के पालन में राजेंद्र नगर पुलिस ने ओएलएक्स के माध्यम से लोगों से गाड़ी ट्रायल के बहाने फरार होने वाले बदमाश को पकड़ा।

थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्रवाई के दौरान राजेंद्र नगर पुलिस की टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति की अवैध हथियार के साथ होने की सूचना मिली। तत्काल पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर न्यूयार्क सिटी बायपास पर पहुंची, जहां संदिग्ध आरोपी शादाब शाह (23 साल) निवासी पठानकुआ थाना नाहर दरवाजा देवास को पकड़ा। उसके कब्जे से एक धारदार खटकेवाला चाकू जब्त कर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से अन्य घटनाओं आदि के बारे में पूछने पर उसने बताया कि मैंने ओएलएक्स के माध्यम से एक आर-15 बाइक बेचने वाले व्यक्ति से संपर्क किया था। मैंने उससे कहा कि मुझे यह बाइक खरीदना है, तुम रीजनल पार्क बाइक लेकर जाओ। 31 अक्टूबर को वो अपने दोस्त के साथ रीजनल पार्क आ गया। मैंने उन्हें झांसे में लेकर उनसे टेस्ट ड्राइव करने के बहाने से गाड़ी मांगी, फिर स्टार्ट करके भाग गया, जिसे मैंने छुपाकर रखा है। मैने पूर्व में भी इस प्रकार की वारदात की, जिसमें में गिरफ्तार हो चुका हूं तथा जमानत पर हूँ। आरोपी से उक्त बाइक जब्त करके उसे गिरफ्तार किया गया।

राजेन्द्र नगर पुलिस के द्वारा कुछ ही घंटों में घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ जारी है। आरोपी शादाब शातिर बदमाश है, जिसने इसी प्रकार पूर्व में जूनी इंदौर एवं लसूडिया इलाके में भी इसी प्रकार की वारदात की है। इसमें वह जेल भी जा चुका है। लेकिन, जमानत पर छूटकर फिर वारदात कर रहा था। पुलिस द्वारा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।