Stolen From Poetry : अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ के डायलॉग राहत इंदौरी की शायरी से चुराए!

राहत इंदौरी के बेटे ने आरोप लगाया कि फिल्म में कई डायलॉग मौलिक नहीं!

719

Stolen From Poetry : अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ के डायलॉग राहत इंदौरी की शायरी से चुराए!

Indore : जाने-माने शायर राहत इंदौरी के बेटे सतलज इंदौरी ने अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ में उनके पिता की शायरी को बदलकर उसे डायलॉग बनाने का आरोप लगाया है। यह ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज हुआ। यह तमिल की हिट ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर में जो डायलॉग दिखाए गए उन्हें लेकर राहत इंदौरी के बेटे को आपत्ति है।
इस कारण फिल्म मेकर्स मुश्किल में पड़ सकते हैं। राहत इंदौरी के बेटे ने दावा किया कि जो डायलॉग ट्रेलर में इस्तेमाल किए गए हैं, वे राहत इंदौरी की शायरी से लिए गए हैं। ट्विटर पर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने लिखा ‘अजय देवगन जी का मैं 90 से फैन हूं। उनका ‘भोला’ का टीजर और ट्रेलर बेहतरीन है। हर फ्रेम उम्मीद जगाती है। लेकिन, अजय सर के लेखकों ने उनके साथ बेईमानी की। उर्दू के मशहूर शेरों की भाषा बदलकर स्क्रिप्ट में इस्तेमाल कर लिए हैं।

उन्होंने लिखा कि अजय सर की मूवी इश्क, नाजायज वगैरह के गाने लिखने वाले मेरे वालिद राहत इंदौरी साहब का शेर ‘जंह में कागजी अफरद से क्या होता है, हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।’ मुनव्वर राणा साहब का शेर ‘शहीदों की जमीन है जिसको हिंदुस्तान कहते हैं, ये बंजर होकर भी बुजदिल कभी पैदा नहीं करती।’ इसकी भाषा बदलकर ट्रेलर में भी सुनाई पड़ रही है। फिल्म देखने के बाद पता चलेगा लेखक अंकुश सिंह ने कितने हिंदी और उर्दू के शायरों के माल पर हाथ साफ किया है।’

अजय देवगन के साथ इस फिल्म में तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। अमाला पॉल इस फिल्म के साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर ढाई मिनट का है, जिसकी शुरुआत में तब्बू पुलिस वाली बनी है। अजय देवगन को हड़काते हुए दिखती हैं। पूरे ट्रेलर में दमदार एक्शन नजर आ रहा है। ट्रेलर के बीच-बीच में फिल्म ‘गाइड’ का सुपरहिट गाना ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ भी सुनाई देता है। जिससे ट्रेलर और भी इंट्रेस्टिंग लग रहा है। फिल्म इसी महीने 30 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म को अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने ही प्रोड्यूस किया है।