Stone Pelting : मनावर में पथराव के बाद 28 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट शुक्रवार को अफवाह के चलते भगदड़, पूरे कस्बे में पुलिस तैनात 

501

 

(मनावर से स्वप्निल शर्मा)

Dhar : मनावर नगर में गुरुवार को शौर्य जुलूस पर हुई पथराव की घटना को लेकर तीन FIR दर्ज की गई। 28 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने इस संबंध में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।    नगर में शुक्रवार हाट-बाजार का दिन होने से दोपहर में मेला मैदान में, जहां पशुओं का बाजार लगता है, वहां अफवाह के चलते पशु बाजार पूरी तरह बंद हो गया। जिससे नगर की दुकानों पर भी असर हुआ और व्यापारी दुकानें बंद करने लगे। पुलिस प्रशासन ने नगर में पेट्रोलिंग वाहन के जरिए एनाउंस कर नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। नगर में पूरी तरह शांति और अमन-चैन कायम है। नागरिकों, सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा भी सहयोग प्रदान करने व शांति बनाए रखने की अपील की।          IMG 20211225 WA0084

गुरुवार की घटना के संबंध में एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय आदि ने देर रात तक नगर के संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर घटना में हुई वारदातों का जायजा लिया। एसडीओपी बब्बर ने बताया कि पथराव की घटना के संबंध में तीन FIR दर्ज की गई है। जिन कारों को उपद्रवियों द्वारा क्षति पहुंचाई गई, उसके मालिकों द्वारा व जिस परिवार के साथ जो मारपीट की गई थी उनके द्वारा और पथराव में घायल एक पुलिस अधिकारी द्वारा भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।   पुलिस ने रिपोर्ट तथा वीडियों फुटेच के आधार पर भी चिन्हित कर पथराव और तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। गुरुवार और शुक्रवार को भी नगर के प्रमुख मार्ग और चौराहों पर पुलिस बल चाक चौबंद रहा। एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने मनावर पहुंच कर जवानों को निर्देश दिए कि अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाए और लगातार पेट्रोलिंग भी रखे जारी।