कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पर पथराव, हरपालपुर स्टेशन का मामला,गेट बंद होने पर उग्र हुए यात्री

झाँसी से प्रयागराज जा रही थी मेला स्पेशल ट्रेन,एक घण्टे से अधिक समय तक हरपालपुर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रैन

249

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पर पथराव, हरपालपुर स्टेशन का मामला,गेट बंद होने पर उग्र हुए यात्री

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के हरपालपुर स्टेशन पर ट्रेन का गेट नहीं खोलने पर यात्रियों ने कोच में पथराव करने का मामला सामने आया है। जहां मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही थी वहीं ट्रेन स्टेशन पर आने पर उसके गेट नहीं खोले जा रहे थे ।अंदर से लॉक कर रखे थे, गेट न खोलने पर भीड़/यात्री आक्रोशित हो गए और यात्रियों ने कोच में पथराव कर दिया जिससे ट्रेन के शीशे टूटने से ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई।

बता दें कि मेला स्पेशल ट्रेन झाँसी से प्रयागराज जा रही थी, जिसमें कुंभ स्नान करने जा रहे यात्रियों ने झांसी से हरपालपुर पहुंची ट्रेन में अंदर से गेट बंद कर रखे थे और नहीं खोले। जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर गेट बंद होने पर उग्र हो गए और ट्रेन में पथराव कर दिया। जिसके चलते एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन हरपालपुर स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रैन में बैठे यात्रियों ने अपनी व्यथा सुनाई, वहीं उक्त घटना का वीडियो वायरल हुआ है।