Stoppage at 3 New Stations : इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस का तीन नए स्टेशनों पर ठहराव!

छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव!

1391

Stoppage at 3 New Stations : इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस का तीन नए स्टेशनों पर ठहराव!

Indore : यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस का तीन नए स्टेशनों पर प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 18233/18234 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस का 7 अप्रैल से 3 अक्टूबर तक छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव करेगी। ट्रेन का दोनों तरफ से तीन स्टेशनों पर ठहराव और प्रस्थान दिया गया है।

ट्रेन संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस गोसलपुर स्टेशन पर 4.46 बजे पहुंचेगी और 4.48 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि, वापसी में ट्रेन संख्या 18234 बिलासपुर एक्सप्रेस गोसलपुर स्टेशन पर 19.48 बजे पहुंचेगी और 19.50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस देवरी स्टेशन पर 4.36 बजे पहुंचेगी और 4.38 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि, वापसी में यह ट्रेन देवरी स्टेशन पर 19.58 बजे पहुंचेगी और 20.00 बजे प्रस्थान करेगी। डुन्डी स्टेशन पर यह ट्रेन 5.20 बजे पहुंचेगी और 5.22 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि, वापसी में यह ट्रेन डुन्डी स्टेशन पर 19.26 बजे पहुंचेगी और 19.28 बजे प्रस्थान करेगी।