Storm, Hail & Rain : इंदौर में मतदान समाप्ति से पहले 4 बजे आंधी, पानी और ओले गिरे!

वोटिंग ख़त्म होने से पहले बारिश होने से मतदान भी प्रभावित हुआ!

194

Storm, Hail & Rain : इंदौर में मतदान समाप्ति से पहले 4 बजे आंधी, पानी और ओले गिरे!

Indore : दिनभर की तेज धूप के बाद शाम से पहले शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। कई इलाकों में ओले भी गिरे। दोपहर 3 बजे के बाद बादल छाए और तेज आंधी चली। उसके बाद गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे चली। इसके बाद भी बूंदाबांदी होती रही।

चने के आकार से बड़े ओले गिरे। शाम 4 बजे बायपास, अन्नपूर्णा सहित कई इलाको में तेज बारिश हुई। वोटिंग ख़त्म होने से पहले बारिश होने से मतदान भी प्रभावित हुआ। जो लोग लाइनों में लगे थे वे भी लौट गए। इसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है। क्योंकि, गर्मी के कारण दोपहर में मतदान कम हुआ। शाम को मतदान बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन इसी बीच बारिश हो गई।

इंदौर में कांग्रेस का प्रत्याशी न होने के कारण मतदान में नीरसता दिखाई दी। फिर भी बड़ी तादाद में लोग यहां वोट डालने पहुंचे। शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 56.53% रहा। मतदान वाले कुछ इलाकों में ओले के साथ तेज बारिश होने से भी उत्साह ठंडा हुआ। देपालपुर में अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब 20 मिनट तक यहां बारिश होती रही। जिसके चलते पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसर गया है। इक्का दुक्का ही मतदाता पोलिंग बूथ पर मौजूद रहा।

बायपास के आसपास के इलाकों के साथ ही अन्नपूर्णा रोड पर तेज हवा के साथ बारिशहुई। कुछ इलाकों में ओले गिर रहे है। मौसम विभाग ने इंदौर में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने सुबह ही संभावना जताई थी कि इंदौर में दोपहर के बाद हल्की बूंदाबांदी के साथ आंधी चल सकती है। बताया गया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने से प्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर होगा। 15-16 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।