अजीबोगरीब मामला: कोरोना वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ी युवती

860

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बडामलहरा के मनकारी गांव मे अजीबोगरीब मामला सामने आया है।जहां 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाने गई मोबाइल टीम को देखकर 18 वर्षीय युवती रीना पेड पर चढ़ गई और कोरोना वैक्सीन लगवाने से मना करने लगी। लेकिन मोबाइल टीम की स्वास्थ्य कर्मी रीना को वैक्सीन लगवाने की समझाइश देते रहे।

नर्स हाँथ में वैक्सीन की सिरिंज लिए नीचे मान मनौव्वल करती रही। स्वास्थ्य टीम और परिजनों की समझाइश के बाद आखिरकार वह पेड से उतरी और तब कहीं जाकर युवती को कोरोना की वैक्सीन लग सकी। युवती का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।