Strange Theft & Police Pressure : साइकोलॉजिकल दबाव में चोरी का माल घर के पास फेंका, पर चोर अभी हाथ नहीं आए!

पुलिस का दावा, हमने चोरों पर इतना दबाव बनाया कि वे मजबूर हो गए!

208

Strange Theft & Police Pressure : साइकोलॉजिकल दबाव में चोरी का माल घर के पास फेंका, पर चोर अभी हाथ नहीं आए!

Alirajpur : जिले में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया। आजाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में 16-17 मार्च की दरमियानी रात चोर ताला तोड़कर गुमान पिता इड़ा जमरा भिलाला के घर में रखे करीब ₹2 लाख और डेढ़ लाख के चांदी के चुराकर ले गए। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के 6-7 घंटे में ही चोर चांदी के गहने और नकद रुपए फरियादी गुमान के घर के पास फेंककर चले गए। पुलिस माल व रुपए की बरामदगी के बारे में दावा कर रही है कि उन्होंने अज्ञात बदमाशों पर साइकोलॉजिकल दबाव बनाया, तब वे गोपनीय तरीके से चुराया हुआ माल घर के पास में फेक गए। खास बात यह कि चोरी का माल तो मिल गया, पर चोर अभी भी हाथ नहीं आए।

IMG 20250321 WA0094

गुरुवार को पुलिस की मीडिया सेल ने एक प्रेस नोट जारी किया। इसमें पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने 16-17 मार्च की मध्य रात्रि को चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेंढ़ा बयड़ा फलिया में गुमान के घर में रात के समय हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार फरियादी गुमान ने 17 मार्च को आजाद नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसने अपने घर में चांदी के गहने एक थैली में भरकर बालू रेती के ढेर में छुपा रखे थे। नकद रुपए उसने एक पेटी में ताला लगाकर रखे थे। 17 मार्च की सुबह गुमान ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और चांदी के गहने की पोटली और पेटी में रखे रुपए भी गायब हैं। पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर चोरी की जांच शुरू की।

साइकोलॉजिकल दबाव में फेक गए गहने और रुपए

चंद्रशेखर आजाद नगर थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने बताया कि पूछताछ के दौरान साइकोलॉजिकल दबाव में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए। किसी ने भी जुर्म कबूल नहीं किया। लेकिन, जिन लोगों से पूछताछ की गई थी उन्ही में से या उनसे जुड़ा हुआ कोई शख्स जिसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, उसने घटना घटित करने वाले दिन ही शाम ढलने से पहले फरियादी गुमान के घर से चुराए चांदी के गहने और नकद रुपए फेंक दिए। फरियादी के घर के समीप फेक जाने के बाद उसे पुलिस ने बरामद कर लिया। कुल बरामद संपत्ति की कीमत ₹3,32,000 है।