

आवारा सांड ने मचाया आतंक,कई घायल, हाका दल ने कड़ी मेहनत से 4 घंटे में पकड़ जंगल में छोड़ा
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय स्थित पुरानी सब्जी मंडी में शनिवार को एक आवारा सांड ने खूब जमकर उत्पात,आतंक मचाया।
आवारा साँड़ ने रास्ते से गुजर रहे कई लोगों पर हमला कर उनको घायल भी कर दिया। लोगों के पीछे भागते हुए उनको दौड़ा दौड़ा कर फिर घायल करने का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह आवारा साँड़ लोगों को दौड़ाकर घायल कर रहा है।
Video Player
00:00
00:00
स्थानीय रहवासी और दुकानदारों ने इसकी सूचना सुबह करीब 9:15 बजे नगरपालिका के हाका दल को दी। हाका दल ने मौके पर पहुंचकर करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद करीब 2 बजे सांड को पकड़ने में सफलता पाई।
हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद साँड़ पकड़ा जा सका है, जिसे केसला के जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा गया है।