Strict Action Against Teachers: शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए- आयुक्त लोक शिक्षण

850
MP School Open

 

भोपाल: मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक संघ द्वारा पेंशन आदि की मांग को लेकर भोपाल और अन्य स्थानों पर कल 25 दिसंबर से धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई है।

यह प्रदर्शन ऐसे समय किया जा रहा है जबकि कोविड-19 के कारण पूर्व से ही पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है और परीक्षाएं निकट है।

ऐसे में आयुक्त लोक शिक्षण धनराजू एस ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि अगर उनके जिले के अंतर्गत कोई शिक्षक या शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तो ऐसी घटना की वीडियोग्राफी कराई जाय और वीडियोग्राफी के माध्यम से प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस संबंध में उनके कार्यालय को भी जानकारी भेजना सुनिश्चित करें।                                          IMG 20211224 WA0147