Strict in Traffic : ट्रैफिक रूल तोड़ा तो FIR दर्ज, हाईवे पर स्पीड को लेकर नया नियम

पांच साल में UP के रोड अमेरिका और यूरोपियन स्टैंडर्ड के बनेंगे

708
Strict in Traffic : ट्रैफिक रूल तोड़ा तो FIR दर्ज, हाईवे पर स्पीड को लेकर नया नियम

Gaziabad : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं होगी। मोदी सरकार जल्द ही वाहनों की स्पीड (Speed of Vehicles) को लेकर नया नियम बनाने वाली है। इस नियम के तहत अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है, तो उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।

नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जल्द ही हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर स्पीड को लेकर नया नियम बनेगा। अगर कोई भी ट्रैफिक नियम को तोड़ेगा, तो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएगा, जो Evidence (सबूत) मिलेगा, फिर उसके आधार पर FIR दर्ज होगी।

डासना में इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम कंट्रोल रूम बिल्डिंग (Integrated Transportation System Control Room Building) का उद्घाटन करने के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम (Integrated Command Control Room) से लोगों को फायदा मिलेगा।

Also Read: Sister-In-Law Protest : अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी भाभी 

यह टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है। जापान और जायका के सहयोग से यह बना है। डासना में इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम कंट्रोल रूम बिल्डिंग, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यातायात से जुड़ी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए बनाई गई है। नितिन गडकरी ने कहा कि पांच साल के अंदर यूपी के रोड अमरीकन और यूरोपियन स्टैंडर्ड के बनेंगे।

एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण गुरुवार को यहां केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। करीब 10 हजार 265 करोड़ की लागत से बनाए गए इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास श्री मोदी ने 31 दिसंबर, 2015 को नोएडा में किया गया था और इसे विकास का राजमार्ग कहा था।

गडकरी ने इससे पूर्व घोषणा की कि गाजियाबाद से लखनऊ तक एक नया एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा, जिसके लिए अगले दस दिनों के भीतर इसका भूमि पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेस-वे दो चरणों में गाजियाबाद से कानपुर और कानपुर से लखनऊ तक बनाया जाएगा। गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही 36 हजार करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।