

Strictness in DAVV Hostel : डीएवीवी हॉस्टल में सख्त नियम, बाहर रहने के लिए अब अभिभावक की अनुमति अनिवार्य!
Indore : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) अब अपने हॉस्टल नियमों को अधिक सख्त करने की तैयारी में है। सत्र 2025-26 से नए नियम लागू किए जाएंगे, जिनके तहत किसी भी छात्र को यदि हॉस्टल से एक दिन से अधिक बाहर रहना है, तो उसे अपने अभिभावक की लिखित अनुमति अनिवार्य रूप से प्रबंधन को दिखाना होगी।
अभी तक छात्र केवल रजिस्टर में एंट्री करके बाहर जा सकते थे। लेकिन, कई बार छात्र कई दिनों तक हॉस्टल से अनुपस्थित रहते और इस बारे में उनके अभिभावकों को कोई जानकारी नहीं होती थी। हॉस्टल प्रबंधन को ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, कि छात्र दोस्तों के फ्लैट्स या अन्य स्थानों पर रह रहे हैं।
नए नियमों के तहत छात्र को बाहर जाने के लिए फॉर्म भरना होगा, जिसमें गंतव्य स्थान की जानकारी और अभिभावक की अनुमति संलग्न करनी होगी। चीफ वार्डन डॉ जीएल प्रजापति ने बताया कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा और अभिभावकों को जागरूक रखने के उद्देश्य से लिया गया है। कुलगुरु प्रो राकेश सिंघई के निर्देश पर यह नियम संशोधित किए जा रहे हैं ताकि अनुशासन भी बना रहे और पारिवारिक जिम्मेदारी भी सुनिश्चित हो सके।