Strictness in MP : पड़ोसी राज्यों में Omicron के मरीज बढ़ने से सख्ती के निर्देश

रात्रिकालीन कर्फ्यू के बाद और भी कड़े फैसलों की संभावना

479

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में कोरोना के ताजा हालातों की समीक्षा की। बाद में इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश से सटे राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ने से प्रदेश में सख्ती की जाना जरुरी हो गया है। ज्ञात रहे कि मध्य प्रदेश में अभी रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। इसके बाद और भी कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में Omicron के मरीज़ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पोज़ीटिव मरीजों को होम आइसोलेशन के साथ ही हर जिले में इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन की भी पूरी तैयारी कर ली गई है। सारंग ने कहा कि जिनके घर छोटे हैं या सदस्यों की संख्या ज्यादा है, उन लोगों के लिए शासन और प्रशासन ने इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन की पूरी व्यवस्था की है। इन स्थानों पर कोरोना मरीजों के इलाज और खान-पान का भी पूरा इंतजाम किया गया है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों को दोनों डोज़ लगवाना जरूरी है। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि दोनों डोज़ लगाने वाले ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकेंगे। सारंग ने कहा कि मास्क को लेकर रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा। जिम और भीड़ जमा होने वाले स्थानों पर भी सभी को दोनों डोज़ लगाना जरूरी होगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पूरे प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी गई। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये एलान किया। यह कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक लगाया गया है। ओमीक्रॉन के देश में बढ़ते मामलों के बाद अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अलर्ट बरतते हुए निर्देश दिए, जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। समझा जा रहा है कि ये शुरुआती फैसला है। आगे और भी कड़े फैसले किए जा सकते हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विश्वास सारंग-