Stripped & Beaten : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी की निर्वस्त्र करके पिटाई!

लड़की की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर धाराएं बढ़ेंगी!

735

Stripped & Beaten : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी की निर्वस्त्र करके पिटाई!

Indore : शहर के पूर्वी इलाके के कनाड़िया में एक 12 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़कर निर्वस्त्र करके बुरी तरह से पीटा और उसका जुलूस निकाला। इस मामले में परिवार के लोगों ने लड़की को ढूंढा और उसका अपहरण करके साथ ले जाने वाले युवक को पकड़कर कॉलोनी ले आए, जहां उसे नग्न करके पीटा गया। इस पिटाई का वीडियो वायरल होकर जब कनाड़िया पुलिस के पास पहुंचा तो मामला सामने आया।

यह मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र की भूरी टेकरी का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली 12 साल की नाबालिग लड़की को ऋतिक नाम का युवक कल रात को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। रात में ही लड़की के परिवार के लोग थाने पहुंचे और जानकारी दी, तो पुलिस ने लड़की को ढूंढने की बात कही।

आज परिवार के लोग बायपास पर ऋतिक को ढूंढते हुए पहुंचे। यहां लड़की ऋतिक के पास मिल गई। बाद में उसे परिवार के लोग पकड़कर भूरी टेकरी लेकर आ गए।

यहां उसे जूते और चप्पल की माला पहनाकर निर्वस्त्र करके पिटाई की और माफी मंगवाई। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। जहां मामूली कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ऋतिक के साथ मारपीट करने वालों पर भी कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार कानून को हाथ में लेना भी गलत है।

नाबालिग ने ऋतिक पर दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर अन्य धाराओं में भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।