Student Committed Suicide : पेपर बिगड़ा तो 18 शब्द का नोट लिखकर सुसाइड!  

सोमवार को केमिस्ट्री का था, मां को बताया था कि बिगड़ गया!  

560
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Student Committed Suicide : पेपर बिगड़ा तो 18 शब्द का नोट लिखकर सुसाइड!  

Indore : बीएससी की एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इनसे पहले उसने माता-पिता से बात भी की। वह केमिस्ट्री का पेपर बिगड़ने को लेकर तनाव में थी। मां ने छात्रा को समझाया भी था। इसके बावजूद डिप्रेशन में गलत कदम उठा लिया। इस लड़की ने सिर्फ 18 शब्दों का सुसाइड नोट लिखा।

टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक एक्रोपालिस कॉलेज की स्टूडेंट हर्षिता (21 साल) पुत्री विनोद शिंदे संत नगर में किराये के कमरे में रहती थी। वह मूल रूप से धार जिले के सिंघाना गांव की रहने वाली थी और बीएससी फाइनल ईयर में थी। उसकी परीक्षा चल रही थी। लेकिन, उसका एक पेपर बिगड़ गया था। मंगलवार शाम पुलिस को हर्षिता के सुसाइड की सूचना मिली थी।

आपकी बेटी स्ट्रॉन्ग है, लेकिन हार गई

पुलिस को हर्षिता के कमरे में बुक में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने डियर पापा आईएम सॉरी लिखा है। इसके बाद दो लाइन में लिखा ‘आपकी बेटी बहुत स्ट्रॉन्ग है, पर यहां आपकी बेटी हार गई पापा। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए।

केमिस्ट्री का पेपर बिगड़ा 

हर्षिता के चचेरे भाई विनोद ने बताया कि उसने अपनी मां संगीता से मोबाइल पर मंगलवार सुबह बात की थी। उसने बताया था कि सोमवार को उसका जो केमिस्ट्री का पेपर था, वह बिगड़ गया। इससे वह बहुत परेशान है। संगीता ने उसे समझाया भी था। इसके बाद भी उसने नासमझी में यह कर लिया।