
Student Committed Suicide : 3 शिक्षिकाओं की प्रताड़ना से आहत होकर 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाई!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा ने शिक्षिकाओं पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने अपने सुसाईड नोट में तीन शिक्षिकाओं पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों को मिले सुसाइड नोट में स्पष्ट लिखा है कि स्कूल की तीन टीचर मेरी मौत की जिम्मेदार हैं, जिनकी वजह से मैं फांसी लगा रही हूं।

छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि शिक्षिका सारिका ठाकुर, लक्ष्मी मंडलोई तथा आरती चौहान मुझे आए दिन प्रताड़ित करती थी। सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने स्कूल के पास रोड़ पर शव रखकर चक्का जाम कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीओपी अनु बेनीवाल तथा एसडीएम प्रमोद गुर्जर की समझाईश पर परिजनों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया।
शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर उनका ज़िले में ही तबादला कर दिया। इससे मृतक के परिजनों ने असंतोष जताया है। जबकि, सुसाईड करने वाली 12वीं की छात्रा पार्वती वर्मा की सहेलियों ने भी प्रताड़ना की पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षिकाओं ने मृतक पार्वती पर स्कूल ड्रेस चोरी करने का आरोप लगाया था। जिससे वह बेहद आहत थी। आए दिन की प्रताड़ना और चोरी के आरोप से क्षुब्ध होकर ही पार्वती ने अपनी जीवन लीला समाप्त की।
शिक्षा विभाग के बीईओ ने अतिथि शिक्षिका आरती चौहान को जहां सेवा मुक्त कर दिया वहीं शिक्षिका लक्ष्मी मंडलोई को बोरलाय हाईस्कूल में तथा प्रभारी प्राचार्य सरिता ठाकुर को बाकानेर के कन्या उमावि में पदस्थ किया है। एक बालिका की आत्महत्या पर शिक्षा विभाग ने मात्र आरोपी शिक्षिकाओं का तबादला कर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया। सुसाइड नोट के आधार पर अभी पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।





