Student Died : OLA स्कूटी से यूनिवर्सिटी जा रहे MSC के छात्र को ट्रक ने कुचला,मौके पर हुई दर्दनाक मौत

180
Student Died

Student Died : OLA स्कूटी से यूनिवर्सिटी जा रहे MSC के छात्र को ट्रक ने कुचला,मौके पर हुई दर्दनाक मौत

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के छिरावल तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक से जा रहे छात्र को कुचल दिया, जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक छतरपुर निवासी MSC में पढ़ने वाला 26 वर्षीय छात्र रामकृपाल रैकवार (पुत्र दीपक रैकवार) जो अपनी OLA स्कूटी से श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय जा रहा था, तभी सागर-कानपुर हाईवे के छिरावल तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दीपक ट्रक के सामने गिर गया और ट्रक का पहिया दीपक के ऊपर से गुजरने के कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Also Read: Disha Salian Murder Case : दिशा हत्याकांड में उसके पिता ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR कराई, राजनीतिक संरक्षण का आरोप!

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला था। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मातगुवां पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से दीपक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। दोपहर में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहां मातगुवां पुलिस दोनों वाहनों को जप्त कर ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।