Student Died: स्कूल जाते समय ऑटो से गिरा छात्र,हुई मौत

254
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Student Died: स्कूल जाते समय ऑटो से गिरा छात्र,हुई मौत

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

पन्ना: पन्ना जिले में एक स्कूली छात्र के स्कूल जाते समय ऑटो से गिरने से मौत का मामला सामने आया है। बताया गया है कि उसके सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के पवई के सिमरिया थाना अंतर्गत गनियारी गांव की है। जहां इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाला सुभाष सेन अपने घर से स्कूल वैन/ऑटो में बैठकर स्कूल जा रहा था। इस ऑटो में दर्जन भर से अधिक छात्र सवार थे। छात्र अचानक ऑटो से गिर गया और चलती ऑटो उसके सिर पर चढ़ते हुए निकल गई जिससे सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई।

यहां घटना के बाद ऑटो चालक भाग खड़ा हुआ वहीं जानकारी मिलने पर घायल बच्चे को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया ले गये पर तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। जहां डॉक्टर द्वारा चैकअप करने के बाद बच्चे/छात्र को मृत घोषित कर दिया है।

घटना के बाद से इलाके में मातम, परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।