Student Sick Due to Medicine : आयरन की दवा पीने से छात्र की तबियत बिगड़ी!

अस्पताल में भर्ती, संजीवनी क्लिनिक के जरिए स्कूल में दवा पिलाई गई!

427

Student Sick Due to Medicine : आयरन की दवा पीने से छात्र की तबियत बिगड़ी!

Indore : छोटा बांगड़दा स्थित शासकीय स्कूल में आयरन की दवाई पीने के कारण एक बच्चे की शनिवार को तबीयत खराब हो गई। बच्चे की हालत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे पीसीयू में भर्ती किया गया है।
शनिवार को छोटा बांगड़दा स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल परिसर में बने संजीवनी क्लिनिक में बच्चों को आयरन की दवाई पिलाई गई थी। इसमें छठीं के एक छात्र की घर आने के बाद अचानक से तबीयत बिगड़ गई।
छात्र कार्तिक चौहान (12) के पिता पंकज ने बताया कि हमारा बच्चा कक्षा छठीं में पढ़ता है। दवा से उसे इंफेक्शन हुआ, जिसके बाद वह रात-भर उल्टी-दस्त करता रहा। अगले दिन भी उसके साथ यहीं परेशानी बनी रही। सोमवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो हम चाचा नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए लाए। यहां उसे पीसीयू में भर्ती किया गया है। बच्चे के गले में भी सूजन आ गई है। जबकि हमारे बच्चे को किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं है। साथ ही बताया कि स्कूल के अन्य विद्यार्थियों की भी तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन फिलहाल वह स्वस्थ है।
अस्पताल प्रभारी डॉ प्रीती मालपानी ने बताया कि छोटा बांगड़दा निवासी एक बच्चे को भर्ती किया है। उसके शरीर में कुछ दाने हो गए थे। जो अब ठीक है। रेसेस बहुत सारी चीजों से हो सकते हैं। वायरल इंफेक्शन, खाने में कुछ आ गया हो। ऐसा जरूरी नहीं है कि दवाई के कारण ही यह हुआ है।