उधार नहीं चुकाने पर छात्रा ने चाकू मारा, FIR दर्ज की गई

1033

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Khargone : उधारी के मात्र एक हजार रूपए वापस लेने की बात पर छात्रा ने छात्र को चाकू मार दिया। यह चाकू छात्र के हाथ पर लगा। घायल छात्र कोतवाली थाने पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने छात्रा और उसके Boyfriend के खिलाफ FIR दर्ज की।

चाकूबाजी की ये घटना खरगोन के PG College के पास बिस्टान रोड की बताई जा रही है। PG College की छात्रा स्थानीय निवासी पूजा प्रजापत ने अंदड निवासी पोलीटेक्नीक के छात्र अरूण राणे को एक हजार रूपए उधार दिये थे।

कोतवाली पहुंचे पीड़ित छात्र ने बताया कि मैंने एक हजार रूपए पूजा प्रजापत से लिए थे, वापस देने पहुंचा था। इस दौरान मैंने पूजा से मेरी माँ से माफी मांगने का बोला था। पूजा ने मेरी माँ से मोबाइल पर दुर्व्यवहार किया और मेरे हाथ पर चाकू मार दिया। मेरे हाथ में गंभीर चोट आई है। पूजा के सहयोगी बॉयफ्रेंड ने भी मुझे मारा था। इधर, पुलिस ने छात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहा है पीड़ित छात्र-

 

उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिरसाठ ने बताया कि एक हजार उधारी के वापस लेने की बात पर छात्रा ने छात्र को चाकू मारा था। फरियादी छात्र का मेडिकल कराकर छात्र को चाकू मारने वाली छात्रा और उसके सहयोगी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। मामले की आगे विवेचना की जा रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजेंद्र सिरसाठ (उपनिरीक्षक)-