राजस्थान में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे,उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

417

राजस्थान में छात्र संघ चुनाव
नहीं होंगे,उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर: राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-24 में प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय किया है ।

इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव की अध्यक्षता के पिछलें दिनों एक 12 बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य में विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र संघ के चुनाव नहीं कराए जाएं।

बैठक में कहा गया कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहां है कि इससे शिक्षा के स्तर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बैठक में कहा गया कि लिंगदोह कमेटी के नियमों की पालना नहीं की जा रही है चुनाव लड़ने वाले छात्र पैसा अनाप-शनाप खर्च कर रहे हैं यह पैसा आखिर कहां से आ रहा है यह विचारणीय बिंदु है।

बैठक में जोधपुर में विश्वविद्यालय परिसर में हुए रेप की घटना का जिक्र भी किया गया। इस प्रकार की घटनाओं से चुनाव कराया जाना उचित नहीं है। इस बैठक के निर्णय के बाद उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

देखिए राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश ……

WhatsApp Image 2023 08 14 at 2.28.22 PM