Student Wearing Hijab Stopped : परीक्षा देने पहुंची छात्रा को रोका, हिजाब उतराया
Satna : हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा को परेशानी का सामना करना पड़ा। हिंदू छात्रों के विरोध के बाद प्रभारी प्राचार्य ने एडमिट कार्ड पर माफीनामा लिखवाया, तब परीक्षा देने की इजाजत दी। इस घटना का वीडियो भी वीडियो वायरल हो रहा है।
ये वीडियो यहां के सरकारी कॉलेज का बताया गया। इस कॉलेज में आज परीक्षा थी, जिसमें मुस्लिम समुदाय की छात्रा हिजाब पहनकर पहुंची थी। छात्रा को हिजाब में छात्रा को देखकर हिंदू छात्रों ने विरोध किया, तो वहां स्थिति को संभालते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ शिवेश प्रताप सिंह ने छात्रा को अकेले में बात की। उससे एडमिट कार्ड पर माफीनामा लिखवाया। इसके बाद परीक्षा के लिए जाने की अनुमति दी।
जब प्राचार्य हिजाब पहने छात्रा से चर्चा कर रहे थे, तभी किसी ने वीडियो बना लिया। जिसमें प्राचार्य हिजाब वाली छात्रा को एक तरफ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एडमिट कार्ड लेकर उसमें छात्रा से कुछ लिखने का कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जो छात्रा हिजाब पहने दिखाई दे रही है, उसका नाम रुखसाना बताया गया है। रुखसाना मास्टर ऑफ कॉमर्स की परीक्षा देने आई थी। प्रभारी प्राचार्य ने उससे निर्धारित गणवेश पहनकर न आने का माफीनामा लिखवाया गया।