

ई-स्कूटी प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे विद्यार्थियों के, उत्कृष्ट विद्यालय में ई-स्कूटी प्रमाण-पत्र वितरित!
Ratlam : शहर की सागोद रोड़ स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में राज्य स्तरीय ई-स्कूटी वितरण समारोह का सीधा प्रसारण भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से विद्यालय के विद्यार्थियों को लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता कटारा एवं पार्षद पति वीरेंद्र सिंह डोडिया की उपस्थिति में दिखाया गया। कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य सुभाष कुमावत एवं क्षेत्रीय पार्षद ने पात्र विद्यार्थियों सलोनी-अजय भाटी एवं धीरज-तुलसीदास बैरागी को पात्रता प्रमाण-पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टॉफ सदस्य आरसी पांचाल, मनोज मूणत, श्रीमती माया मौर्या, सुश्री यशस्वी वर्मा, डॉ. ललित मेहता एवं पालकगण उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता और आत्मविश्वास झलक रहा था। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने ई-स्कूटी योजना की सराहना की और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि इस योजना के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेंगी।