
Students Honoured : स्वर्णकार समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान!
Indore : श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार शिक्षा सहायता एवं सामाजिक सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में समाज के उच्च प्राप्तांक वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर सोनी
(जलोतिया) ने बताया कि ये चतुर्थ सम्मान समारोह था जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री श्री 1008 रामदयाल जी महाराज के आगमन पर 21 जल-कलश से अर्घ्य देकर फूलों की वर्षा कर अगवानी की। संत श्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा संत श्री रामदयाल जी महाराज के चरण पूजन एवं आरती की गई।

सम्मान समारोह में संत श्री रामदयाल जी महाराज के करकमलों से समाज के 24 मेघावी छात्र-छात्राओं को उच्च प्राप्तांक के लिए चांदी एवं मेटल से निर्मित मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 15 बच्चों को छात्र वृत्ति प्रदान की गई। संत श्री रामदयाल जी महाराज ने अपने आशीर्वचन से मेघावी छात्र छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार किया। साथ ही समाजजनों को भी अपने उद्बोधन से नई दिशा दी।
ट्रस्टी एवं मारवाड़ी स्वर्णकार समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र सुंडिया द्वारा 51 हजार रुपए की नगद राशि ट्रस्ट को भेंट की गई।ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर सोनी (जलोतिया), कार्यकारी अध्यक्ष किशनलाल जड़िया, सचिव ओम वर्मा, प्रचार मंत्री अनिल वर्मा, ट्रस्टी सुरेन्द्र सुंडिया ने कहा कि होनहार बच्चों के लिए पूरे प्रदेश में ऐसे सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के गणमान्यजनों की उपस्थिति दर्ज रहीं!





