Style of Power Minister : प्रधुम्नसिंह तोमर ने तंबू में रात गुजारी, जन चौपाल लगाई!
Gwalior : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का अंदाज कुछ अलग। वे रोज कोई न कोई तमाशा करके खुद ख़बरों में बनाए रखते हैं। जब से वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं वे ऐसी ही हरकतें करते रहते हैं। कभी वे रास्ते में गाड़ी रुकवाकर ट्रांसफार्मर के आसपास की झाड़ियां तोड़ने लगते हैं, कभी नालियों में उतरकर गंदगी साफ करते हैं तो कभी टॉयलेट की सफाई करते नजर आते हैं। कभी विकास कार्यों के लिए चप्पल जूते पैरों में पहनना छोड़ देते हैं, पर बाद में पहन भी लेते हैं।
ऊर्जा मंत्री ने अब घर छोड़कर तंबू में रात गुजारी और जन चौपाल लगाई। साथ ही अधिकारियों को विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। गुरुवार रात ग्वालियर शहर के फूलबाग-सेवा नगर से लेकर किलागेट और हजीरा तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्यों का ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर निरीक्षण करने घर से निकले।
लेकिन, किला गेट चौराहे पर जाकर मंत्री तोमर रूक गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों और अपने समर्थकों से बोले आज रात मैं यहीं रुकूंगा। यहां के निवासियों ,व्यापारियों के मकान और दुकानें सड़क चौड़ीकरण में टूटी हैं उनका त्याग और बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए खुले दिल से सहयोग किया है। सड़कें खुदी पड़ीं हैं। मलवा हटाया जा रहा है। काम चल रहा है लेकिन काम में और तेजी आए और समय सीमा में काम पूरा हो इसलिए मैं अपने स्थानीय लोगों और साथियों के साथ पूरी रात किला गेट चौराहे पर गुजारुंगा।
आनन-फानन में किला गेट चौराहे पर तंबू लगाया गया और अधिकारियों के साथ मंत्री तोमर ने विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। वहीं, जन चौपाल के माध्यम से स्थानीय दुकानदारों व्यापारियों, निवासियों से वन टू वन चर्चा की और लोगों की समस्या के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निर्माणाधीन विकास कार्य में तेजी लाने और समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। अब आगे वे हैं ये देखना है।