Sub Engineer Suspend

1148

उज्जैन: कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने लोक निर्माण विभाग पीआईयू के उपयंत्री विनोद त्रिपाठी को शासकीय कन्या उमावि इंदिरा नगर के भवन निर्माण की निम्न गुणवत्ता एवं फिनिशिंग वर्क पूर्ण नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यपालन यंत्री भवन तथा पथ उज्जैन नियत किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने गत 19 जनवरी को शासकीय कन्या उमावि इंदिरा नगर का निरीक्षण किया था तथा निरीक्षण के दौरान पाया कि उक्त भवन की गुणवत्ता अत्यन्त निम्न स्तर की है तथा फिनिशिंग वर्क भी पूर्ण नहीं है, जबकि उक्त कार्य 31 मार्च 2017 को ही पूर्ण होना था।