सब जूनियर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न,  ग्लोबल पब्लिक स्कूल विजेता ओर लोटस वैली स्कूल उपविजेता रहे

205

सब जूनियर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न,  ग्लोबल पब्लिक स्कूल विजेता ओर लोटस वैली स्कूल उपविजेता रहे 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर -। जिला एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय सब जूनियर गर्ल्स टूर्नामेंट आयोजित किया गया ।

एसोसियेशन सचिव श्री आदित्य डोरिया ने बताया कि मंदसौर नगर में खेल कबड्डी के सब जूनियर वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए सब जूनियर गर्ल्स वर्ग कबड्डी का प्रदर्शन मैच का आयोजन मंदसौर के ग्लोबल एकेडमी पब्लिक स्कूल ग्राउंड पर किया गया।

IMG 20251122 WA0070

विभिन्न टीम खिलाड़ियों के मैचेज बाद फाइनल मुकाबला ग्लोबल एकेडमी स्कूल ओर लोटस वैली स्कूल के मध्य खेला गया । दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया । हाफ टाइम तक लोटस वैली स्कूल टीम बढ़त बनाए हुए थी पर उसके बाद ग्लोबल एकेडमी स्कूल ने रेडर और डिफेंड करते हुए 17 पॉइंट्स के मुकाबले 8 से हराकर जीत हासिल की ।

बेस्ट प्लेयर , विजेता ओर उपविजेता टीम को पुरस्कार जन परिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्रीमती रूपल संचेती , मोटिवेशनल स्पीकर श्री अशांशु संचेती के हाथों प्रदान किए गए।

IMG 20251122 WA0069

अतिथियों ने संबोधित करते हुए परम्परागत ओर भारतीय खेल कबड्डी में युवा बालिकाओं की रुचि की सराहना की और कहा कि निरंतर अभ्यास से आगे बढ़ने की अच्छी संभावना है ।

IMG 20251122 WA0068

एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता उद्घाटन भाजपा जिला मंत्री पुलकित पटवा ने किया । कार्यक्रम में ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.हाजरा एवं स्कूल डायरेक्टर जिया हुसैन मेम्बर साहब उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत जिला कबड्डी एसोसिएशन के कोच करन ठकुल्ला, मनोज माली,प्रीति जैन,गजेंद्र पंडा ने किया। कार्यक्रम संचालन माया चौहान ने किया । इस मौके पर खेल प्रेमी , अभिभावक एवं शिक्षक व गणमान्य जन उपस्थित थे ।