Substitute Teacher : असली टीचर की जगह स्कूल में मिले भाड़े के टीचर, कलेक्टर ने 8 को सस्पेंड किया तो 13 ने सामूहिक इस्तीफे दिए!

614

Substitute Teacher : असली टीचर की जगह स्कूल में मिले भाड़े के टीचर, कलेक्टर ने 8 को सस्पेंड किया तो 13 ने सामूहिक इस्तीफे दिए!

विरोध में अन्य टीचरों ने रैली निकाली, ज्ञापन दिया फिर इस्तीफे दिए!

Khurai (Sagar) : सागर जिले के खुरई में अपनी जगह भाड़े के टीचर रखने के मामले में कलेक्टर ने 8 असली टीचर को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद 13 और शिक्षकों ने विरोध करते हुए इस्तीफे दे दिए। सस्पेंड टीचरों का आरोप है कि उनसे बिना कोई स्पष्टीकरण मांगे ही कार्रवाई की गई, जो गलत है। यह मामला अपनी जगह दूसरे लोगों से अपना काम करवाने का है। एवजी शिक्षकों को इस काम के लिए 3 से 7 हजार रुपये तक दिए जाते थे।

यह गड़बड़ी सामने आने पर कलेक्टर संदीप जी आर ने 8 शिक्षकों को तुरंत निलंबित कर दिया और पुलिस में मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इस कार्रवाई से नाराज होकर 13 अन्य शिक्षकों ने भी उनके साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिए। निलंबित शिक्षक भोलाराम अहिरवार समेत अन्य शिक्षकों का कहना है कि यह एकतरफा फैसला है। उनका कहना है कि उनकी कोई बात नहीं सुनी गई और उन्हें बिना कारण बताए निलंबित कर दिया गया।

इस कार्रवाई से नाराज होकर खुरई के जनशिक्षक, बीएसी और जन शिक्षा केंद्र के अन्य शिक्षक देर रात थाने पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। इसके बाद 13 जनशिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा देकर प्रशासन से निलंबन वापस लेने की मांग की।

शिक्षकों का कहना है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया। उन्होंने प्रशासन से निलंबन वापस लेने और सही तरीके से जांच कराने की मांग की है। शिक्षकों ने कहा कि हमें गलत तरीके से फंसाया गया। हम प्रशासन से निलंबन वापस लेने और जांच सही तरीके से कराने की मांग करते हैं। उनका यह भी कहना है कि सिर्फ कुछ शिक्षकों को निशाना बनाया गया है और इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

कलेक्टर सख्त कार्रवाई के पक्ष में

सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि जांच जारी रहेगी और दोषी पाए गए लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस्तीफा देने वाले शिक्षकों ने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे भी विरोध करेंगे। इस घटना का असर स्कूलों की पढ़ाई पर भी पड़ सकता है।