Suffering from Usury Committed Suicide : 300 के बदले 37 हजार वसूले, धमकाया तो आत्महत्या!
Indore : शहर में सूदखोरी से परेशान होकर फिर एक आत्महत्या हुई। एक सूदखोर महिला के धमकाने से परेशान होकर एक युवक ने घर में आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उस महिला का नाम और खुद को परेशान किए जाने की बात लिखी है।
बीकॉम के छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना एमआईजी थाना क्षेत्र के विकास नगर की है। मृतक निहाल रंगारी बीकॉम का छात्र था और पढ़ाई के साथ प्राइवेट जॉब भी करता था। निहाल ने एक महिला बरखा से 300 रू उधार लिए थे। जिसके एवज में मृतक ने महिला को अब तक 37000 रू दे चुका था।
इसके बाद भी महिला उससे और रुपए को मांग कर रही थी। वो उस युवक को अपनी लड़की के बहाने झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। इससे परेशान होकर युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर सुसाइड नोट जब्त कर मामले को जांच शुरू कर दी।
ये लिखा है सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में लिखा है ‘सर में निहाल रंगारी खुद से लिख रहा हूं कि मैंने बरखा पति संजू से मात्र 300 रुपये लिए थे। 6 जुलाई तक उन्होंने मेरे से 37000 रुपये ले लिए। अब मुझे बार-बार धमकी दे रही है कि उनकी लड़की के झूठे केस में मुझे अंदर करा देंगे। इससे तंग आकर में यह कदम उठा रहा हूं। मेरी प्यारी मां मेरी कमी महसूस मत करना, पापा सॉरी माफ करना मैंने बहुत परेशान करा तुम्हे बॉय।’