बाजार विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट
Indore : केंद्र सरकार ने मार्च 2022 के लिए देश की 566 मिलों को चीनी बिक्री मासिक कोटा 21.50 लाख टन आवंटित किया है। Festive seasonको ध्यान में रखते हुए सरकार ने शकर कोटा ज्यादा जारी किया है। गर्मी के दिनों में भी शकर की खपत बढ़ जाती है, इससे भाव में तेज़ी की धारणा है।
केद्रीय खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने इस बार पिछले माह (फरवरी) की तुलना में ज्यादा चीनी कोटा आवंटन किया है। फरवरी 2022 के लिए सरकार ने 20 लाख टन चीनी बिक्री कोटा की मंजूरी दी थी। मार्च 2022 के लिए पिछले साल मार्च 2021 की तुलना में इस बार ज्यादा चीनी आवंटित की गई। सरकार ने मार्च 2021 के लिए 21 लाख टन चीनी कोटा आवंटित किया था।
उद्योग विशेषज्ञ के अनुसार कोटा पिछले वर्ष के आवंटन की तुलना में सिर्फ 0.50 लाख टन ही अधिक है, हालांकि गर्मियों की शुरुआत को देखते हुए मांग में तेजी आने की संभावना है। व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में चीनी की कीमतों में 60 से 80 रु प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने चीनी की अत्यधिक आपूर्ति को नियंत्रित करने और मूल्य निर्धारण में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मासिक रिलीज तंत्र को लागू किया था।