Suicide Case : सबूत सामने फिर भी पुलिस ने करुणा आत्महत्या मामले में रिपोर्ट नहीं लिखी!

बीसी और फंड के लाखों रुपए नहीं दिए, उल्टा उसे धमकाया गया

605

Suicide Case : सबूत सामने फिर भी पुलिस ने करुणा आत्महत्या मामले में रिपोर्ट नहीं लिखी!

Indore : करुणा शर्मा आत्महत्या मामले में ढाई हज़ार शब्दों के सुसाइड नोट, पति के बयान, सीसीटीवी फुटेज और पुरानी शिकायतों से स्पष्ट हो गया है कि इंटीरियर डिजाइनर करुणा को उन लोगों द्वारा धमकाया जा रहा था, जिनके कारण वह बीसी और फंड के मामले में उलझी थी। आत्महत्या के चार दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से पड़ताल हो रही है।

बताया गया कि करुणा को फोन करके आदित्य अग्रवाल और प्रमिला के पति बिल्डर हेमंत अत्रीवाल द्वारा धमकाया जाता था। तीन रिकॉर्डिंग भी परिजनों ने पुलिस को दी। इसमें करुणा को हत्या कर जमीन में गाड़ देने, कई गैंगस्टर का जिक्र कर परिवार सहित खत्म कर देने की धमकियां दी गई हैं। अपार्टमेंट के लोगों ने भी अपने बयान में धमकाए जाने की बातें कही हैं। एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास और लसूड़िया टीआई ने फिर कहा है कि साक्ष्यों के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा।

पुलिस के पास सबूत
करुणा के सुसाइड नोट में मोना शर्मा, प्रमिला अत्रीवाल, कृष्णा सोनी और आदित्य अग्रवाल के नामों का जिक्र है। लिखा है कि ये मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। नोट लिखने और सुसाइड करने वाला वीडियो भी पुलिस जब्त कर चुकी है। बावजूद इसके आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करने में लेटलतीफी हो रही है। इंदौर में कई प्रकरण ऐसे हैं, जिनमें आत्महत्या के मामले में परिजन के बयान और सुसाइड नोट को ही आधार बनाया गया था।

करुणा और उत्तम की 8 साल की बेटी कनक बड़े भाई के घर है। बार-बार मां को याद करती है। उत्तम शर्मा जैसे-तैसे उसे बहलाते हैं। करुणा की छोटी बहन की शादी फरवरी में है। ऐसे में रुपए अटकने से वे परेशान थी। करुणा के पिता ने भी सुसाइड किया था, उसके बाद से उसकी की मां सदमे में है। वह बीकानेर में छोटे बेटे के साथ रहती है।

लाखों रुपए नहीं लौटा रहे
करुणा के पति उत्तम शर्मा ने बताया कि करुणा ने मोना शर्मा और प्रमिला अत्रीवाल के पास कई लोगों के लाखों रुपए बीसी फंड में लगा रखे थे। मोना-प्रमिला वही राशि दबाकर बैठी थीं और करुणा को लौटा नहीं रही। इस कारण वह तनाव में रहने लगी थी। लेनदार घर आकर धमकाने लगे थे। करुणा का पीछा करते थे और जान की धमकियां दे रहे थे।