Indore : राऊ इलाके में रविवार को एक घर से पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था, जबकि पति का शव पास ही फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पड़ोस के लोगों ने जब खिड़की से झांककर देखा तो शव नजर आया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस घर पहुंची तो देखा कि किचन की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें महिला ने अपने माता-पिता की गलती के कारण जान देने की बात लिखी थी। मृतक दंपति एक दिन पहले ही इलाके में रहने आए थे। राऊ टीआई नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि घटना बड़े बाजार इलाके की है। दोपहर को पति-पत्नी के शव घर में मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो देखा कि पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और पति का शव फंदे पर लटका हुआ था।
मृतकों की शिनाख्त पति संजय पटेल और पत्नी मोहिनी के तौर पर हुई है। घर के किचन की दीवार पर हल्दी से सुसाइड नोट लिखा मिला है जिसमें माता-पिता की गलती के कारण सुसाइड करने की बात लिखी है। साथ ही लिखा है कि इसमें उसकी भाभी की कोई गलती नहीं है। वे अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं। जांच में पता चला है कि संजय और मोहिनी ने करीब 5 साल पहले लव मैरिज की थी और उनकी एक 3 साल की बेटी भी है, जिसे माता-पिता ने उसके मामा के घर भेज दिया था।
जांच में पता चला है कि संजय और मोहिनी पहले खजराना इलाके में रहते थे वो एक दिन पहले ही बड़े बाजार इलाके में रहने के लिए आए थे। घटना का पता उस वक्त चला जब किसी पड़ोसी ने घर का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा तो पति फंदे पर लटका दिखा। सुसाइड नोट किसने लिखा है, इस बात का भी पुलिस पता लगा रही है। इसलिए दोनों के फिंगरप्रिंट भी लिए गए हैं और घटनास्थल का एफएसएल टीम ने भी निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।
दो दिन पहले ही रहने आया
सचिन ने कुछ दिन पहले अपने जीजा से कहा था कि उसे अब खजराना में नहीं रहना, राऊ में ही कहीं कमरा दिला दो। यहां वह अपनी तीन साल की बेटी हर्षिता और पत्नी मोहिनी के साथ रहेगा। इसके चलते 1 सितंबर को अपने परिचित के माध्यम से सचिन को यहां कमरा दिला दिया। सचिन यहां दो दिनों से रह रहा था। 3 सितंबर की रात को ही खजराना से अपनी पत्नी मोहिनी को ले आया। ससुर का दावा है कि जितेंद्र ने मेरी बेटी को उसी रात मार दिया और बाद में फांसी लगा ली थी। हालांकि, पुलिस को मोहिनी की मौत कैसे हुई, इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। गले में निशान नहीं होने से पुलिस को गला घोंटे जाने की आशंका कम है, उसे जहर दिए जाने का मामला लग रहा है।
लिखावट मोहिनी की
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या करने की बात ही सामने आ रही है। वही मोहिनी के नाम से जो सुसाइड नोट दीवार पर मिला है, उसे लेकर भी संशय है। क्योंकि, मोहिनी के हाथ में हल्दी नहीं मिली। सचिन के एक हाथ में हल्दी लगी है। पुलिस ने वहां रखी मोहिनी की डायरी से दीवार पर लिखी राइटिंग का मिलान किया, तो वह मोहिनी से मिल रही है।
दो हफ्ते में दूसरी घटना
दंपत्ति के जान देने की 12 दिन में यह दूसरी घटना है। इसके पहले भागीरथपुरा में अमित यादव ने परिवार सहित आत्महत्या कर ली थी। अमित ने आनलाइन एप के माध्यम से लोन लिया था। लोन न भर पाने के कारण उसने पत्नी टीना, तीन साल की बेटी याना और डेढ़ साल के बेटे दिव्यांश को जहर देकर खुद फांसी लगा ली थी। इसमें चारों की मौत हो गई थी। अमित द्वारा किस्त नहीं भरने पर लोन एप के कर्मचारी उस पर दबाव बना रहे थे, इसके बाद उसने यह कदम उठाया था।