Suicide in Indore : एमबीए स्टूडेंट ने सीढ़ियों पर फांसी लगाकर आत्महत्या की, कोई कारण सामने नहीं आया!

मां ने सुबह बेटे का शव फंदे पर देखा, तो घर वालों को सूचना दी!

253

Suicide in Indore : एमबीए स्टूडेंट ने सीढ़ियों पर फांसी लगाकर आत्महत्या की, कोई कारण सामने नहीं आया!

Indore : यहां एक एमबीए स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह छत पर सीढ़ियों में फंदा बनाकर लटक गया। घटना शुक्रवार देर रात की है। शनिवार सुबह 6 बजे मां उठी तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। उन्होंने घर के सभी सदस्यों को बुलाया और बेटे का शव नीचे उतार कर एमवाय अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खजराना पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम कार्तिक (20) पिता नरेंद्र पाटीदार, निवासी गणेश पुरी कॉलोनी है। छात्र के पिता नंदू पाटीदार की खजराना गणेश मंदिर परिसर में लड्डुओं की दुकान है। घरवालों के मुताबिक कार्तिक भी पिता के साथ दुकान संभालता था। उसने फांसी क्यों लगाई, इसकी वजह सामने नहीं आई है। उसके पास से या घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसके परिवार में माता-पिता के साथ एक बहन भी है।

कार्तिक के अंकल सतीश पाटीदार ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य शादी में गए थे। तब घर पर कोई नहीं था। खुद को घर में अकेला देखकर ही कार्तिक ने फांसी लगा ली। पैसों की तंगी और विवाद जैसी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है।

मृतक कार्तिक के अंकल सतीश पाटीदार ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उसका किसी से विवाद नहीं हुआ। यदि किसी से कोई झगड़ा हुआ भी होता तो वह हमसे जरूर शेयर करता। खजराना थाने के प्रधान आरक्षक सूरज सिंह गुर्जर ने बताया कि कार्तिक ने छत पर बने चढ़ाव की रेलिंग पर फांसी लगाई। कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। मोबाइल जब्त कर लिया है।