Suicide in love : प्रेमियों ने वीडियो बनाकर फांसी लगाई, वीडियो बनाकर इच्छा भी बताई 

फांसी लगाने के पहले वीडियो बनाकर वायरल किया, कहा 'दोनों का साथ में दाह संस्कार करना'  

2241

Suicide in love : प्रेमियों ने वीडियो बनाकर फांसी लगाई, वीडियो बनाकर इच्छा भी बताई 

Rampura (Neemuch)  : एक युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले दोनों ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। दोनों ने कहा कि इसमें किसी का भी दोष नहीं। दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया जाए। इस घटना में ख़ास बात ये कि युवती नाबालिग है। लड़की के गायब होने की शिकायत युवती के पिता ने की थी।

थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि डायल गांव से करीब एक किलोमीटर पहले जंगल में एक पेड़ पर एक युवक-युवती का शव फांसी पर लटका हुआ है। सूचना मिलने पर पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां युवक-युवती का शव एक ही पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

पुलिस के अनुसार युवक की पहचान डायल गांव के 20 वर्षीय शैतान सुरावत के रूप में हुई। वहीं युवती भी इसी गांव की है और 17 साल की है। इसके बादा मौके का पंचनामा बनाकर शव को पेड से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां युवती नाबालिग होने से पैनल द्वारा पोस्‍टमार्टम कराया गया।

 

—————————————Also Read———————————————-

Vallabh Bhavan to Central Vista

सुधीर कुमार सक्सेना मध्य प्रदेश के नए डीजीपी बने

1987 बैच के ये IAS क्यों हैं परेशान

जानिए ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी अन्य खबरें