Suicide: इंदौर में जैन संत ने आत्महत्या की, कारण अज्ञात!

809
Suicide

Indore : जैन संत विमद सागर महाराज ने lllआत्महत्या कर ली। यह घटना नंदानगर के एक जैन मंदिर के नजदीक की एक धर्मशाला में हुई। बताया गया कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। FSL की टीम भी जांच के लिए वहां पहुंच गई है।

संत का नाम आचार्य श्री 108 विमद सागर है। वे चातुर्मास के लिए इंदौर आए थे। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटा रही है। जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर जमा हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका।
CSP निहित उपाध्याय के मुताबिक, नंदानगर जैन मंदिर के नजदीक एक धर्मशाला में जैन मुनि रुके थे। जानकारी मिलने पर परदेशीपुरा थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।