सुकेश ने जैकलीन और उसके परिवार को करीब आठ करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे

574

जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश से मिले उपहारों की सूची पुलिस को सौंप दी। सुकेश ने जैकलीन और उसके परिवार को करीब आठ करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे। जैकलीन से इन सबके दस्तावेज मांगे गए थे और सभी जांच में सही पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, जैकलीन को सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि के विषय में जानकारी थी या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस इसी कड़ी की जांच कर रही है।

sukesh chandrashekhar 1638862690

दिल्ली पुलिस की जांच में हर बार महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा एक नया राज सामने आ रहा है। करीब दो सौ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी सुकेशसे निक्की तंबोली और सोफिया सिंह ने जेल में दो-दो बार मुलाकात की थी।

इस बात का खुलासा आर्थिक अपराध शाखा की जांच में हुआ है। वहीं, पुलिस इन दोनों अभिनेत्रियों को साथ लेकर तिहाड़ जेल संख्या एक में गई थी। यहां पर उन्होंने उस कमरे की पहचान की, जहां सुकेश से उनकी मुलाकात हुई थी।

download 6 8

आर्थिक अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम दोनों अभिनेत्रियों के साथ तिहाड़ जेल गई थी। निक्की और सोफिया दिन में सुकेश से मिलने जाती थीं। सुकेश के प्रभाव के कारण इनके आने के लिए कोई भी कागजी प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती थी, इसलिए जेल में इनके आने के कोई रिकॉर्ड नहीं मिले हैं।

sukesh jacq 1663597050

दोनों अभिनेत्रियां टीम को गेट से उस कमरे तक ले गईं, जहां सुकेश ने अपना ऑफिस बनाया हुआ था। इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी हुई। सुकेश खुद को दक्षिण भारतीय चैनल का हेड बताकर उन्हें फिल्म में भूमिका देने का वादा करता था। पूछताछ में मालूम हुआ कि सुकेश ने इन्हें तीन-तीन लाख रुपये भी दिए थे।

पुलिस  की संलिप्तता सामने आई

स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि सुकेश जेल से अपना गिरोह चला रहा था। इसमें पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है। इसकी जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं जो सुकेश के संपर्क में थीं। दरअसल, बीते साल मई-जून में पैरोल के दौरान ही सुकेश ने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से मुलाकात की थी। अभी तक की पूछताछ में किसी को क्लीनचिट नहीं मिली है।

शुरुआत में सुकेश ने जांच टीम को बरगलाया था । हालांकि सुकेश द्वारा स्थानांतरित की गई रकम से उसका झूठ पकड़ा गया है। सुकेश ने इन्हीं पैसों से जेल अधिकारियों को घूस देकर अपने लिए सुविधाएं जुटाई थीं।