Sukma Pakela Potacabin Case: 426 बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने का आरोपी शिक्षक धनंजय साहू गिरफ्तार, सस्पेंड 

668

Sukma Pakela Potacabin Case: 426 बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने का आरोपी शिक्षक धनंजय साहू गिरफ्तार, सस्पेंड 

 

Sukma: छत्तीसगढ़ राज्य में सुकमा जिले के पाकेला पोटाकेबिन में पढ़ने वाले 426 बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक धनंजय साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस और प्रशासन की जांच में सामने आया कि इस घृणित कृत्य के पीछे शिक्षक और पोटाकेबिन अधीक्षक दुजल पटेल के बीच पिछले एक साल से चल रही आपसी रंजिश है। धनंजय साहू पूर्व में पोटाकेबिन के अधीक्षक थे, लेकिन एक छात्र की पिटाई के कारण उन्हें हटाकर पटेल को अधीक्षक बनाया गया था। तब से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी।

प्रकरण के दिन ही धनंजय साहू पोटाकेबिन परिसर में अपने घर के सामने वाहन पार्किंग के लिए शेड बना रहे थे, जिसे अधीक्षक दुजल पटेल ने रोक दिया। इससे नाराज होकर शिक्षक ने बदला लेने के लिए बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाई।

इस गंभीर घटना के बाद कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सख्त कदम उठाते हुए धनंजय साहू को निलंबित कर दिया। अधीक्षक दुजल पटेल एवं सहायक अधीक्षक गौतम कुमार ध्रुव को भी पद से हटा कर अन्य विभागों में अटैच कर दिया गया। अब भवन सिंह मंडावी को पोटाकेबिन का नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है, “बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”

 

*मुख्य बिंदु:*

1. पाकेला पोटाकेबिन में 426 बच्चों के खाने में फिनाइल जहर मिलाने की घटना।

2. शिक्षक धनंजय साहू को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

3. अपराध के पीछे अधीक्षक दुजल पटेल और धनंजय साहू के बीच लंबी रंजिश बताई जा रही है।

4. कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित व हटाया।

5. नए अधीक्षक के रूप में भवन सिंह मंडावी की पदस्थापना की गई।

6. जिला प्रशासन का परिवारों को सुरक्षा व स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था का वादा।