Summer Food : गर्मियों में क्या खाना चाहिए? जानें इन फूड्स को , जो देंगे ऊर्जा और शरीर को हल्का भी रखेंगे !

275

Summer Food : गर्मियों में क्या खाना चाहिए? जानें इन फूड्स को , जो देंगे ऊर्जा और शरीर को हल्का भी रखेंगे !

गर्मियों में बॉडी डिहाइड्रेट होने लगती है। इसकी वजह से थकान और कमजोरी का अनुभव होने लगता है। ऐसे में ताकत के लिए आप कुछ चीजों का सेवन कर सकते हैं। गर्मियों में हल्का, पौष्टिक और बार-बार खाना स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है. भारी भोजन से बचें और पानी की मात्रा बढ़ाएं. सही समय पर खाना पाचन और ऊर्जा दोनों को संतुलित रखता है.

आयुर्वेद के अनुसार, मौसम बदलने पर खानपान में बदलाव करना जरूरी है। जानें, गर्मी में क्या खाएं —-

विशेष नोट -लेख केवल जानकारी और जागरूकता के लिए प्रकाशित है .उपयोग से पहले  अपने डाक्टर से परामर्श लिया जाना चाहिए .