Super 30 : आनंद कुमार को अमेरिका में अचानक मिला एक पूर्व छात्र, जिसके स्नेह से अभिभूत हुए ‘सुपर 30’ के जनक!

जानिए, न्यू जर्सी में मिले उस पूर्व छात्र ने अपने शिक्षक के लिए क्या किया!

327

Super 30 : आनंद कुमार को अमेरिका में अचानक मिला एक पूर्व छात्र, जिसके स्नेह से अभिभूत हुए ‘सुपर 30’ के जनक!

 

Patna : किसी शिक्षक के लिए वह पल बड़े गर्व का होता है, जब उनका कोई पुराना छात्र कहीं अचानक मिल जाए और सम्मान देकर अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने शिक्षक को दे। कुछ ऐसा ही गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के साथ हुआ जब वे अमेरिका के न्यू जर्सी के एक मॉल में खरीदारी करते समय अपने एक पूर्व छात्र से टकरा गए। सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में आंनद कुमार ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि संदीप चौधरी के साथ उनकी दिल छू लेने वाली मुलाकात किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं थी।

आनंद कुमार एक प्रसिद्ध गणितज्ञ और शिक्षाविद हैं, जिन्हें आईआईटी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए गरीब और वंचित छात्रों के लिए ‘सुपर 30’ नाम से एक कोचिंग संस्थान चलाने के लिए जाना जाता है। 2023 में उन्हें साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उनके काम पर फ़िल्म भी बन चुकी है!

आनंद कुमार अमेरिका में एक मॉल में अपने छात्रों के लिए खरीदारी कर रहे थे। तब संदीप चौधरी अचानक उनके पास आए। चौधरी ने भावुक होकर सम्मान दिखाते हुए कुमार के पैर छुए, फिर उन्होंने खरीदारी का भुगतान खुद करने पर जोर दिया और उन्हें अपने आवास पर साथ ले जाने की पेशकश की।

संदीप चौधरी के साथ एक फोटो के साथ आंनद कुमार ने एक भावुक नोट में लिखा ‘ मेरे जीवन में अक्सर ऐसी कई घटनाएं घटती हैं, जो किसी फिल्म की तरह लगती हैं। आज मैं न्यू जर्सी के एक मॉल में बच्चों के लिए कुछ सामान खरीद रहा था। अचानक पीछे से आवाज आई ‘आनंद सर, आप यहां अमेरिका में हैं?’ उन्होंने मेरे पैर छुए और कहा कि मैं सर संदीप चौधरी आपका छात्र हूं। फिर, मुझे मॉल में सामान के लिए पेमेंट न करने देते हुए, खुद पेमेंट करने पर जोर दिया।’

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘पेमेंट करते वक्त उसने कहा कि आज आपके आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंचा हूं।’ इतना ही नहीं, उसने मुझे अपनी कार से उस जगह भी छोड़ा, जहां मैं रह रहा था। खैर, मेरे जैसे शिक्षक के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है।

‘एक्स’ पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा ‘सर, आपने उसे यही सिखाया है ‘कृतज्ञता और अच्छे व्यवहार।’ दूसरे ने कहा ‘सम्मान दिल से आता है और यह अमूल्य है। हम इसे खरीद नहीं सकते। इसे अर्जित करना होगा।’ दूसरे ने कमेंट किया ‘सर, आप भारत का गौरव हैं। वर्तमान युग के महानतम गणितज्ञ और सच्चे शिक्षक।’