पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम में ली क्राइम मीटिंग आवश्यक निर्देश के साथ दिये टास्क 

132

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम में ली क्राइम मीटिंग आवश्यक निर्देश के साथ दिये टास्क 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की ।

IMG 20250328 WA0160

जिले की क्राइम समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर शहर अनुभाग श्री गौतमसिंह सोलंकी एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह समेत जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एस पी श्री आनंद ने वन टू वन सभी थानाक्षेत्रों के बारे में अपडेट लिए और आवश्यक निर्देश दिये ।

एस पी ने आने वाले दिन बड़े सामाजिक त्यौहार चेटीचंड , गुड़ी पड़वा , ईद , नवरात्रि , रामनवमी आदि पर व्यवस्था संबंधित निर्देश भी दिये और पुलिस को सतर्कता बरतने का कहा । जनसुनवाई के साथ थाने पहुंचने वाले पीड़ितों व पक्षकारों की समस्या तत्काल निराकरण प्राथमिकता से किये जायें ।

IMG 20250328 WA0159

क्राइम मीटिंग में बिन्दुवार निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आनंद ने बताया कि

1. ऐसे अपराधी जिनके बाउंडओवर नहीं है या जिनकी बाउंडओवर की अवधि समाप्त होने वाली है उनके बाउंडओवर करवाए।

 

2. जमानत निरस्तीकरण एवं सफ़ेमा की कार्यवाही हेतु प्रकरण चिन्हित कर कार्यवाही करे।

3. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित, समयसीमा में एवं विधि संगत निराकरण करे।

4. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, चिन्हित अपराधों में कार्यवाही करे।

5. Ndps, मादक द्रव्यों तस्करी , जिले में अफ़ीम तोल शुरू होने वाला है , किसानों को सुरक्षा मिले । जुआ सट्टा में कार्यवाही करे।

6. जमानत निरस्तीकरण के 02 प्रकरणों थाना भावगढ़ एवं अफजलपुर के द्वारा सराहनीय कार्यवाही करने पर एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल एवं एसडीओपी मल्हारगढ़ श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी तथा थाना प्रभारी मल्हारगढ़ श्री राजेन्द्र पंवार एवं थाना प्रभारी अफजलपुर श्री समरथ सिनम को पुरस्कृत किया और शाबासी दी ।

7. धारा 122 की अधिक से अधिक कार्यवाही करे ताकिअपराध पर नियंत्रण रहे ।.