Supplementary Exam : MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम 10 जून से!

1586

Supplementary Exam : MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम 10 जून से!

एमपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, शुरुआत हिंदी के पर्चे से!

Bhopal : एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार सप्लीमेंट्री एग्जाम 10 जून से शुरू होगी और 20 जून तक चलेगी। 10वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम का पहला परचा हिंदी का होगा। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किए जा चुके है। 12वीं परीक्षा में केवल एक विषय व हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 8 से 11 बजे के बीच रहेगा।

दसवीं की परीक्षा में 10 जून को पहला पेपर हिंदी का होगा। 11 जून को गणित, 12 जून को उर्दू, 13 जून को सामाजिक विज्ञान, 14 जून को विज्ञान, 15 जून को अंग्रेजी, 16 जून को संस्कृत, 19 जून को मराठी, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, मूक बधिर व दृष्टिहीन छात्रों के पेपर, 20 जून को एनएसक्यूएफ के सभी विषय व एआई का पेपर होगा।

माशिमं की दसवीं परीक्षा में 1,15,839 व 12वीं में 1,04,745 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री मिली है। सप्लीमेंट्री परीक्षा के आवेदन एक मई से जमा होना शुरू होंगे। आवेदन परीक्षा शुरू होने के पूर्व 7 जून तक जमा होंगे। परीक्षा शुल्क पांच सौ रुपए व पोर्टल शुल्क 25 रुपए रहेगा। हायर सेकंडरी के सभी विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार 8 जून तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा 10 जून से 20 जून तक होगी।