Support of Driver Movement : ‘हिट एंड रन एक्ट’ के विरोध में AIMTC ड्राइवर्स के साथ!

95 लाख भारी वाहनों के पहिए थमने के आसार, परेशानी बढ़ेगी!

741

Support of Driver Movement : ‘हिट एंड रन एक्ट’ के विरोध में AIMTC ड्राइवर्स के साथ!

New Delhi : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने जूम मीटिंग में देशव्यापी ड्राइवर आंदोलन को समर्थन देने का फैसला किया है। इस कारण देश में देश में 95 लाख भारी वाहनों के पहिए थम सकते हैं। इस बैठक में उन्होंने ड्राइवर्स का पालक की तरह साथ देने का फैसला किया और इस पर सभी की सहमति होने की जानकारी मिली।

आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस को देशभर के एसोसिएशन ने जूम मीटिंग में हड़ताल को लेकर एक मत से सहमति दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से फिलहाल बातचीत जारी है। एसोसिएशन ने सरकार को कड़ा संदेश देने की तैयारी दी है। शाम तक कोई बड़ा फैसला किए जाने की भी सूचना है।

कानून को लेकर इंडियन मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने कहा कि इस नियम की वजह से ड्राइवर नौकरी छोड़ रहे हैं। देश में पहले से ही ड्राइवरों की कमी है। ऐसे नियम से ड्राइवर डर जायेंगे और अपना काम छोड़ देंगे। ड्राइवरों का कहना है कि नए नियम में 7 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है, ड्राइवर इतने पैसे कहां से लाएंगे।

WhatsApp Image 2024 01 02 at 5.54.46 PM

केंद्र सरकार सख्त नियमों के तहत सड़क हादसों को रोकना चाहती है। हालांकि, ड्राइवरों को लगता है कि सरकार ऐसा करके उनके साथ गलत कर रही है। ड्राइवरों को लगता है कि सरकार उन पर अत्याचार कर रही है। दरअसल, सड़क जाम कर रहे ड्राइवरों का कहना है कि ‘हिट एंड रन’ के प्रावधान में बदलाव विदेशी तर्ज पर किया गया है। इसे लाने से पहले विदेशों की तरह अच्छी सड़कें, यातायात नियम और परिवहन व्यवस्था पर फोकस किया जाना चाहिए।

ड्राइवरों की मांग क्या
ड्राइवरों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार हिट एंड रन का नया प्रावधान वापस नहीं लेती तब तक वे गाड़ी नहीं चलाएंगे और विरोध जारी रखेंगे। इससे कई राज्यों में यातायात की समस्या उत्पन्न हो रही है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी भी इस नए नियम का विरोध कर रहे हैं।