

Supreme Court judges: सुप्रीम कोर्ट के जज अब सार्वजनिक करेंगे अपनी संपत्ति की जानकारी
जजों की संपत्ति की सर्वजनिक घोषणा कैसे, कब और किस तरह होगी, इसे लेकर चर्चा चल रही है. अभी भी संपत्ति का ब्योरा मुख्य न्यायाधीश को दिया जाता है, लेकिन उसको सार्वजनिक नहीं किया जाता है.
सुप्रीम कोर्ट के सभी 33 जज अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करेंगे. न्यायपालिका में भ्रष्टाचार से जुड़ी चर्चाओं के बीच लोगों के विश्वास को बरकरार रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के उच्च सूत्रों के मुताबिक 1 अप्रैल को चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता में हुई सभी जजों की बैठक में यह फैसला हुआ है.
संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा कब तक और किस तरह से की जाएगी, यह तय किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के एक उच्च अधिकारी ने बताया है कि जल्द ही जानकारी लोगों के सामने होगी. जजो की तरफ से संपत्ति की घोषणा का प्रावधान अभी भी है, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं रखा गया है. बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल की बैठक में तय प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के भावी जजों पर भी लागू होगा.
इससे पहले 26 अगस्त 2009 को सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन जजों ने अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक की थी. अभी भी जजों की तरफ से चीफ जस्टिस को इस बारे में जानकारी दी जाती है, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया जाता है.