Extension to ED chief :SC seeks Centre’s response, ED निदेशक को तीसरे विस्तार मामले में केंद्र को Supreme Court का नोटिस

447
Long Live-in

Extension to ED chief :SC seeks Centre’s response, ED निदेशक को तीसरे विस्तार मामले में केंद्र को Supreme Court का नोटिस

New Delhi: ED निदेशक संजय कुमार मिश्रा को तीसरी बार सेवा विस्तार दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई छह हफ्ते बाद होगी।

इस बारे में दाखिल याचिका में कहा गया है कि सेवा विस्तार दिए जाने के कारण सक्षम अधिकारियों का पदोन्नति का हक मारा जा रहा है। यह भी कहा गया है कि तीसरा सेवा विस्तार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ है। सरकार के इस कदम से देश की प्रजातांत्रिक प्रक्रिया को भी नुकसान पहुंच रहा है। मिश्रा का दो साल का कार्यकाल इस वर्ष नवंबर में खत्म होने से पहले ही केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर एक साल के लिए और बढा दिया।

सरकार ने एक अध्यादेश लाकर ईडी निदेशक का कार्यकाल पांच साल तक बढाने का अधिकार ले लिया है और उसी के तहत उन्हें तीसरा विस्तार दिया गया।